संकट मोचन संगीत समारोह 2025

लेख - Yogi Deep

Last Updated on April 18, 2025 by Yogi Deep

संकट मोचन संगीत समारोह संगीत प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से बढ़कर एक देश एवं विदेश से कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति देने को आतुर रहते हैं। 101 वर्षों से लगातार चल रहे इस संगीत समारोह में प्रत्येक कलाकार अपनी कला श्री संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित करता है।

इन 101 वर्षों में यह कार्यक्रम संध्या बेला में प्रारंभ होता है एवं पूरी रात चलता है। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने को जितना कलाकार आतुर रहते हैं उतने ही संगीत प्रेमी पूरी रात जाग कर इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां अपनी प्रस्तुति देने देश-विदेश से जाने-माने कलाकार आने वाले हैं आगे हम उन प्रस्तुतियों के विस्तृत सूची देखेंगे। 

संकट मोचन संगीत समारोह 2025

संकट मोचन का यह संगीत समारोह 101 वर्षों से निरंतर चला आ रहा है। इस संगीत समारोह का यह 102वां वर्ष है। इस वर्ष यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 अप्रैल 2025 दिन बुधवार से शुरू हो रहा है एवं यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 अप्रैल 2025 सोमवार तक काशी को संगीतमय करेगा। यह संगीत समारोह प्रतिदिन सायं 07.30 बजे से संकट मोचन मंदिर परिसर में शुरू होगा।

गायन वादन एवं नृत्य के समावेश को संगीत कहा जाता है, अतः संकट मोचन संगीत समारोह में इन तीनों विधाओं की झलक देखने को मिलती है। 101 वर्षों से निरंतर चली आ रही यह सांस्कृतिक परंपरा हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित होती है। इस दिव्य आयोजन में देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपने गायन, वादन, नृत्य इत्यादि विधाओं का प्रदर्शन करते हैं।

संकट मोचन मंदिर के वर्तमान महंत श्री प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक चलने वाले इस छह दिवसीय संगीत समारोह का यह 102वां वर्ष है। इस समारोह में 11 पद्मश्री एवं 16 प्रथम प्रवेशी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

Sankat Mochan Sangeet Samaroh 2025
Sankat Mochan Sangeet Samaroh 2025

दिनांक 16 अप्रैल 2025, बुधवार (प्रथम रात्रि)

क्रम सं.कलाकारप्रस्तुतिस्थान
01पं० हरिप्रसाद चौरसियाबांसुरीमुंबई
श्री आशीष राघवानीतबलामुंबई
श्री विवेक सोनारबांसुरीमुंबई
सुश्री वैष्णवी जोशीबांसुरीमुंबई
02श्रीमती जननी मुरलीभरतनाट्यमबंगलुरु
03पं० राहुल शर्मासंतूरमुंबई
पं० राम कुमार मिश्रतबलादिल्ली
04डा० येल्ला वेंकटेश्वर राव एवं सहयोगी कलाकारमृदंगम्हैदराबाद
05पं० प्रवीण गोडखिण्डीबांसुरीबंगलुरु
श्री इशान घोषतबलामुंबई
06पं० अजय पोहनकरगायनमुंबई
पं० समर साहातबलाकोलकाता
श्रीमती पारोमिता मुखर्जीसंवादिनीदिल्ली
सुश्री गौरी बैनर्जीसारंगीदिल्ली
07पं० विकाश महाराजसरोदवाराणसी
श्री अभिषेक महाराजसितारवाराणसी
श्री प्रभाष महाराजतबलावाराणसी
08श्री रोहित पवारकथकदिल्ली
श्री जहीन खानतबलादिल्ली
श्री अतुल देवेशगायनदिल्ली
श्री महावीर गंगानीपखावजदिल्ली
सुश्री गौरी बैनर्जीसारंगीदिल्ली

दिनांक 17 अप्रैल 2025, गुरुवार (द्वितीय रात्रि)

क्रम सं.कलाकारप्रस्तुतिस्थान
01श्रीमती लावण्या शंकरभरतनाट्यमचेन्नई
02डा० राजेश शाहसितारवाराणसी
डा० राजनीश तिवारीतबलावाराणसी
03पं०. अजय चक्रवर्तीगायनकोलकाता
श्रीकल्याण चक्रवर्तीतबलाकोलकाता
पं० धर्मनाथ मिश्रासंवादिनीलखनऊ
04श्री विवेक पाण्डयातबला सोलोयूएसए
श्री मोहित साहनीसंवादिनीवाराणसी
05पं० पूर्वायन चैटर्जीसितारकोलकाता
पं० संजू सहायतबलावाराणसी
06श्रीमती सोहिनी राय चौधरीगायनकोलकाता
श्री देवज्योती बोसतबलाकोलकाता
श्रीमती पारोमिता मुखर्जीसंवादिनीदिल्ली
सुश्री गौरी बैनर्जीसारंगीदिल्ली
07श्री मंजूनाथ माधवप्पावायलिनमैसूर
श्री नागराज माधवप्पावायलिनमैसूर
डा० येल्ला वेंकटेश्वर रावमृदंगम्हैदराबाद
08पं० नीरज पारिखगायनअहमदाबाद
श्री बिलाल खां सोनावीतबलाकोलकाता
श्री मोहित साहनीसंवादिनीवाराणसी
श्री संदीप/संगीत मिश्रसारंगीवाराणसी

दिनांक 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार (तृतीय रात्रि)

क्रम सं.कलाकारप्रस्तुतिस्थान
01श्री यू राजेशमैण्डोलिनचेन्नई
पं० शिवमणिड्रमचेन्नई
02श्री सौरव-गौरव मिश्राकथकवाराणसी
उस्ताद अकरम खांतबलादिल्ली
पं० रवि शंकर मिश्राबोलपढ़तवाराणसी
श्री उदय शंकर मिश्रापखावजवाराणसी
श्री अनीश मिश्रासारंगीवाराणसी
श्री मितेश मिश्रासितारवाराणसी
03श्री ओंकार हवलदारगायनबैंगलूरु
श्री दत्ता एम०जी०तबलाबैंगलूरु
श्री समीर हवलदारसंवादिनीबैंगलूरु
04पं० विश्व मोहन भट्टमोहनवीणाजयपुर
श्री सलील भट्टसात्विकवीणाजयपुर
श्री हिमांशु महंततबलाअहमदाबाद
05सुश्री दीपिका वरदराजनगायनचेन्नई
श्री श्रुतिशील उद्धवतबलावाराणसी
श्री मोहित साहनीसंवादिनीवाराणसी
06पं० राजेन्द्र सेजवारगायनगया
पं० कुबेर नाथ मिश्रतबलावाराणसी
पं० धर्मनाथ मिश्रसंवादिनीवाराणसी
श्री विनायक सहायसारंगीवाराणसी
07पं० अभय रुस्तम सोपोरीसंतूरदिल्ली
पं० संजू सहायतबलावाराणसी
08पं० हरिश तिवारीगायनदिल्ली
पं० मिथिलेश झातबलादिल्ली
पं० विनय मिश्रासंवादिनीदिल्ली

दिनांक 19 अप्रैल 2025, शनिवार (चतुर्थ रात्रि)

क्रम सं.कलाकारप्रस्तुतिस्थान
01श्रीमती बी० अनुराधा सिंहकथकभोपाल
श्री सलीम अल्लावालेतबलाभोपाल
श्री अनिरुद्ध जोशीसितारभोपाल
श्री मनोज बमरेलेवायलिनभोपाल
02पं० साहित्य कुमार नाहरसितारलखनऊ
पं. संतोष कुमार नाहरवायलिनदिल्ली
उस्ताद अकरम खांतबलादिल्ली
03उस्ताद वासिफउद्दीन डागरध्रुपददिल्ली
महंत प्रो० विश्वम्भर नाथ मिश्रपखावजवाराणसी
04पं० जयदीप घोषसरोदकोलकाता
पं० समर साहातबलाकोलकाता
05पं० राम शंकरगायनमुंबई
सुश्री नेहा शंकरगायनमुंबई
श्री आदित्य शंकरगायनमुंबई
श्री जीतू शंकरतबलामुंबई
श्री अजय सोनीकी-बोर्डमुंबई
श्री भास्कर दासबांसुरीमुंबई
श्री हंसराजआक्टोपैडमुंबई
श्री विकास अवस्थीढोलकमुंबई
06श्री प्रभाकर कश्यपगायनखैरागढ़
श्री दिवाकर कश्यपगायनचंडीगढ़
पं० संजू सहायतबलावाराणसी
पं० धर्मनाथ मिश्रसंवादिनीलखनऊ
श्री संदीप/संगीत मिश्रसारंगीवाराणसी
07विदुषी कंकणा बैनर्जीगायनमुंबई
पं० सुभाष कांति दासतबलादिल्ली
श्री मोहित साहनीसंवादिनीवाराणसी
सुश्री गौरी बैनर्जीसारंगीदिल्ली

दिनांक 20 अप्रैल 2025, रविवार (पञ्चम रात्रि)

क्रम सं.कलाकारप्रस्तुतिस्थान
01श्रीमती नयनिका घोषकथकदिल्ली
उस्ताद अकरम खांतबलादिल्ली
श्री महावीर गंगानीपखावजदिल्ली
श्री समीउल्ला खांगायनदिल्ली
श्री रईस खांसितारदिल्ली
श्री मयूख भट्टाचार्याबोलपढ़तदिल्ली
02श्री अभिषेक लाहिड़ीसरोदकोलकाता
पं० संजू सहायतबलावाराणसी
03श्री अरमान खानगायनकोलकाता
श्री सुरजीत सिंहतबलादिल्ली
श्री ललित सिसोदियासंवादिनीदिल्ली
श्री विनायक सहायसारंगीवाराणसी
04पं० तरुण भट्टाचार्यासंतूरकोलकाता
श्री मयूख भौमिकतबलाकोलकाता
05पं० जयतीर्थ मेउन्डीगायनहुबली
पं० राम कुमार मिश्रतबलादिल्ली
पं० विनय मिश्रसंवादिनीदिल्ली
06श्रीमती शहाना बैनर्जीसितारपुणे
उस्ताद अकरम खांतबलादिल्ली
07पं० संजू सहायतबला सोलोवाराणसी
पं० धर्मनाथ मिश्रसंवादिनीलखनऊ

दिनांक 21 अप्रैल 2025, सोमवार (षष्ठी रात्रि)

क्रम सं.कलाकारप्रस्तुतिस्थान
01पं० रतिकांत महापात्राओडिसीभुवनेश्वर
एवं सृजन संस्था
02पं० उल्हास कसालकरगायनपुणे
पं० सुरेश तलवलकरतबलापुणे
पं० विनय मिश्रसंवादिनीदिल्ली
03उस्ताद मेहताब अली नियाजीसितारमुंबई
श्री यशवंत वैष्णवतबलामुंबई
04पं० अनूप जलोटागायनमुंबई
एवं सहयोगी कलाकार
05पं० सुरेश गंधर्वगायनदिल्ली
श्री पंकज रायतबलावाराणसी
पं० विनय मिश्रसंवादिनीदिल्ली
06पं० रोनू मजूमदारबांसुरीमुंबई
श्री ऋषिकेश मजूमदारबांसुरीमुंबई
श्री रोहेन बोसतबलाकोलकाता
श्री अंशुल प्रताप सिंहतबलाभोपाल
07पं० साजन मिश्रगायनदिल्ली
श्री स्वरांश मिश्रगायनदिल्ली
श्री राज कुमार नाहरतबलादिल्ली
पं०धर्मनाथ मिश्रसंवादिनीलखनऊ
श्री विनायक सहायसारंगीवाराणसी
आदि काशी - Aadi Kashi

Aadi Kashi आदि काशी के इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है। इस वेबसाइट को काशी के अध्यात्मिक एवं प्राचीनता को समझने हेतु बनाया गया है। काशी यूं तो कई युगों पुराना है, परन्तु इसे समझना उतना ही जटिल है। बस इसी जटिलता को सरल बनाने के उद्देश्य से इस वेबसाइट को बनाया गया है।