पंचकोट घाट, वाराणसी

लेख - Yogi Deep

Last Updated on December 30, 2024 by Yogi Deep

पंचकोट घाट काशी में स्थित एक शांत एवं सुन्दर घाट है, जो काशी एवं बंगाल की संस्कृति का संगम है। यह वाराणसी के सभी घाटों में अपने भव्य निर्माण और ऐतिहासिक महत्व के कारण अलग पहचान रखता है। आइए, इस घाट की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौतिक विशेषताओं को विस्तार से जानें।

घाट का नामपंचकोट घाट
क्षेत्रवाराणसी
निर्माण19वीं सदी
निर्मातापंचकोट नरेश (बंगाल)
विशेषताविशाल बगीचा एवं भवन
दर्शनीय स्थलमाँ काली एवं शिव जी मंदिर

पंचकोट घाट का इतिहास

पंचकोट घाट का निर्माण 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल के पंचकोट राज्य के राजा द्वारा करवाया गया था, अतः इस घाट को पंचकोट घाट के नाम से जाना जाता है। यह घाट प्रभु घाट की उत्तरी सीमा से सटा हुआ है। यह घाट, बंगाल राज्य के राजा की शाही उपस्थिति एवं उनकी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं।

Panchkot Ghat
Panchkot Ghat

गंगा तट से कुछ सीढ़ियाँ चढ़ने के बाद एक विशाल पुश्ता (दीवार) दिखाई देती है। घाट के ऊपर राजा का एक भव्य विशाल भवन एवं बगीचा स्थित है। यह बगीचा और भवन यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। बगीचे के मध्य में दो मंदिर हैं, जिनमें भगवान शिव और माँ काली की मूर्तियाँ प्रतिष्ठित हैं। ये मंदिर धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।

वर्तमान में पंचकोट घाट

वर्तमान में इस घाट पर स्थित विशाल भवन की स्वामिनी पंचकोट गढ़ की छोटी रानी विद्यादेवी हैं। यह भवन अब भी अपनी प्राचीन भव्यता और ऐतिहासिकता को सहेजे हुए है। भवन में प्रवेश के लिए गंगा तट से पतली सीढ़ियाँ बनाई गई हैं। पहले घाट पर स्थित दीवार एवं गंगा तट के बीच चौड़े प्लेटफार्म पर बच्चों को गिल्ली-डण्डा खेलते एवं पतंग उड़ाते देखा जाता था, परन्तु अब यह बहुत कम ही दिखता है।

इस घाट पर दुसरे घाटों की अपेक्षा बहुत शांति होती है। यह काफी कम भीड़-भाड़ वाला घाट है अतः यह परिवार एवं बच्चों के लिए बहुत ही सुगम है। 

घाट की विशेषता

वैसे पंचकोट घाट का धार्मिक दृष्टि से अधिक महत्व नहीं है एवं यहाँ कोई विशेष धार्मिक अनुष्ठान इत्यादि भी नहीं होते हैं। लेकिन घाट का सामाजिक एवं ऐतिहासिक महत्व बहुत ही विशेष है। यह घाट बंगाल के पंचकोट रियासत के राजाओं की स्थली रहा है। परन्तु अन्य व्यस्त घाटों की तुलना में यह घाट शांत और स्वच्छ है। इसके साथ ही यह घाट फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन स्थान है।


Google Geo Location

पंचकोट घाट वाराणसी का एक अनूठा घाट है, जो इतिहास, संस्कृति, और शांति का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है। यदि आप वाराणसी की यात्रा कर रहे हैं, तो इस घाट को अपनी सूची में जरूर शामिल करें।

आदि काशी - Aadi Kashi

Aadi Kashi आदि काशी के इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है। इस वेबसाइट को काशी के अध्यात्मिक एवं प्राचीनता को समझने हेतु बनाया गया है। काशी यूं तो कई युगों पुराना है, परन्तु इसे समझना उतना ही जटिल है। बस इसी जटिलता को सरल बनाने के उद्देश्य से इस वेबसाइट को बनाया गया है।

Leave a Comment