गंगा महल घाट (प्रथम)

By Yogi Deep

Last Updated on December 14, 2024 by Yogi Deep

काशी में स्थित गंगा किनारे बसे घाटों में गंगा महल घाट दूसरे नंबर पर आता है। यह घाट ठीक अस्सी घाट के बगल में स्थित है। पूर्व में यह अस्सी घाट का ही एक भाग था। घाट के ऊपर एक विशाल भवन निर्मित है, जिसे गंगा महल के नाम से जाना जाता है। इसी गंगा महल भवन के कारण इस घाट का नाम भी गंगा महल घाट पड़ा। 

इस घाट का कोई विशेष सांस्कृतिक महत्व नहीं है। परंतु पर्यटकों के लिए यह घाट एवं गंगा महल दोनों ही आकर्षण का केंद्र बना रहता है। गंगा किनारे इस नाम के दो घाट हैं, जिनमें पहला घाट अस्सी घाट से सटा हुआ है एवं दूसरा घाट संकठा घाट से सटा हुआ है।

घाट का नामगंगा महल घाट (प्रथम)
क्षेत्रवाराणसी
निर्माण1830 ईस्वी
निर्मातानारायण राजवंश
विशेषतागंगा आरती
दर्शनीय स्थललक्ष्मीनारायण मंदिर
गंगा महल घाट
गंगा महल घाट

गंगा महल घाट

पावन गंगा तट के किनारे स्थित गंगा महल घाट स्वयं में अनेकों स्मृतियां समेटे हुए है। इस घाट पर स्थित गंगा महल की सुंदरता देखनी हो तो सुबह-सुबह यहां जाएं। सूर्य की पहली किरण जब इस गंगा महल पर पड़ती है तब इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। वही रात में जब यहां की लाइटिंग जगमगाती है, तो रात का नजारा भी एकदम देखने लायक होता है।

गंगा तट पर यूं तो अनेको घाट स्थित है, जिन में प्रत्येक घाट की अपनी एक विशेषता है, उन्हें में से एक है यह गंगा महल घाट। दोनों तरफ अलग-अलग सीढ़ियां एवं पत्थरों के बड़े-बड़े डिजाइन बनाकर इसे अस्सी घाट से अलग किया गया है। शाम के समय संगीत प्रेमी इस घाट के ऊपर छोटी सी जगह पर संगीत की साधना करते हैं। यहां कोई बांसुरी बजाता है, कोई गिटार बजाता है तो गीत संगीत की साधना करता है।

इतिहास

गंगा महल घाट को नारायण राजवंश द्वारा सन 1830 ईस्वी में बनाया गया था। इस घाट के ठीक ऊपर वाराणसी के पूर्व काशी नरेश द्वारा निर्मित एक भव्य संरचना है, जिसे गंगा महल के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में इस गंगा महल का उपयोग होटल एवं विदेशी यात्रियों के निवास की व्यवस्था हेतु किया जाता है। वर्तमान में यह गंगा महल राज परिवार के निजी स्वामित्व में काशी नरेश महारानी ट्रस्ट के संरक्षण में है।

पर्यटन 

अस्सी घाट एवं तुलसी घाट के मध्य होने के कारण यह घाट हमेशा पर्यटकों से भरा रहता है। शांत गंगा नदी के किनारे स्थित यह घाट आपको असि के भीड़ से कुछ अलग लगेगा। गंगा महल घाट के पास ही तुलसी घाट भी स्थित है। यदि आप कभी काशी के घाटों की यात्रा करें तो यह घाट आप अवश्य घूमें।

कैसे पहुंचे

गंगा महल घाट अस्सी घाट से 100 मीटर उत्तर में स्थित है। आप इस घाट पर इस गूगल लोकेशन के माध्यम से पहुंच सकते हैं।

Google Geo Location

आदि काशी वेबसाइट, काशी को जानने का एक स्वतंत्र ऑनलाइन पोर्टल है, यहाँ आपके विचारों का स्वागत है। आप सभी से अनुरोध है की अधिक से अधिक लोगों को काशी के इस वेब पोर्टल से जोड़ें। आप हमसे सोशल मीडिया के सभी माध्यमों से जुड़ सकते हैं। नीचे दिए गए “JOIN US” बटन को दबाकर आदि काशी वाट्सऐप चैनल को ज्वाइन करें !

आदि काशी - Aadi Kashi

Aadi Kashi आदि काशी के इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है। इस वेबसाइट को काशी के अध्यात्मिक एवं प्राचीनता को समझने हेतु बनाया गया है। काशी यूं तो कई युगों पुराना है, परन्तु इसे समझना उतना ही जटिल है। बस इसी जटिलता को सरल बनाने के उद्देश्य से इस वेबसाइट को बनाया गया है।

Leave a Comment