हमारे बारे में

आदि काशी – Aadi Kashi

गङ्गा नदी के किनारे बसी काशी विश्व की सबसे प्राचीन नगरी है। यही कारण है की यहाँ लोग ज्ञान एवं मोक्ष की खोज में आते हैं। काशी को समझने के लिए आपको काशी का हो जाना पड़ेगा। काशी आपको प्रतिदिन एक नया अनुभव देगी, यहाँ आप प्रतिदिन कुछ नया पाएंगे। अतः हमारा यह प्रयास आदि काशी के रूप में आप सभी का मार्गदर्शन करेगा, जिसके माध्यम से आप ज्ञान एवं संस्कृति के उस प्राचीनता का अनुभव कर सकेंगे।

काशी नगरी की स्थापना स्वयं भगवान शिव नें की थी। यही कारण है की काशी सांस्कृतिक एवं धार्मिक दोनों प्रकार से अति प्राचीन है। परन्तु इसकी प्राचीनता आज के नवीन युग में धूमिल होती जा रही है। जिसका कारण आज के लोगों की अनभिज्ञता है। आज बहुत कम ही लोग बचे हैं जिन्हें काशी के प्राचीन रहस्यों का पता है। अतः इस वेबसाइट के माध्यम से हम आप तक काशी के प्राचीन मंदिरों, धरोहरों एवं संस्कृति को एक स्थान (आदि काशी) पर जोड़ने का प्रयास करेंगे।

सोशल मीडिया के माध्यम से हमसे जुड़ें
Aadi Kashi 01

काशी की कुछ तस्वीरें

मन में कोई विचार हो तो हमसे साँझा करें

संपर्क करें